¡Sorpréndeme!

Bundi Utsav 2022: Rajasthan की संस्कृति देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़ | वनइंडिया हिंदी | *News

2022-11-12 1,019 Dailymotion

राजस्थान जो अपनी ऐतिहासिक संस्कृति और कला के लिए जाना जाता है.यहां पर आए दिन कई कार्यक्रम और उत्सव आयोजित किए जाते है. इसी कड़ी में यहां एक बार फिर बूंदी उत्सव का आयोजन किया गया है.खेल संकुल के मैदान पर उत्सवी रंगों के बीच हुई प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया. खेल संकुल मैदान हुई घुड़ दौड़ प्रतियोगिता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

#BundiUtsav #BundiFestival #BundiUtsav2022